शिक्षा विभाग में 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर हुए आदेश

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने आज महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बोर्ड परीक्षाओं की फीस को लेकर तिथियों में संशोधन किया है। महकमे ने दसवीं और बारहवीं की रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र की तिथियों में बदलाव किया है। परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10वीं और 12वीं के लिए जहां पहले 10 नवंबर थी वहीं अब 25 नवंबर कर दी गई है। उधर विलंब शुल्क के लिए अंतिम तारीख 1 दिसंबर तय की गई है। जमा करने की अंतिम तिथि पहले शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय तक आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया है उधर खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन 10 दिसंबर तक जमा होंगे वही मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तय की गई है।

*

 

 

पुलिस विभाग में हुए प्रमोशन, देखिये प्रमोशन पाने वाले 221 पुलिसकर्मियों की सूची

 

LEAVE A REPLY