उत्तराखंड आईएफएस अधिकारियों की एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इस तरह प्रदेश में IFS एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को चुना गया है, आपको बता दें कि इससे पहले भी कपिल लाल ही एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। उधर आज वन विभाग के मंथन सभागार में प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अध्यक्षता में एसोसिएशन की बैठक की गई जिसमें सबसे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल लाल ने मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। इसके बाद नई कार्यकारिणी भी गठित की गई जिसमें अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को एक बार फिर अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया। एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद के लिए मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा को सर्व सम्मति से चुना गया, जबकि महासचिव पद के लिए वन संरक्षक धीरज पांडे को जिम्मेदारी दी गई।
नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान विभाग के कई बड़े अधिकारी वेबीनार के जरिए बैठक से जुड़े रहे।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने की तरफ, अभी एहतियात जरूरी -*
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने की तरफ, अभी एहतियात जरूरी