उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बुधवार को कुल 60 नए मामले सामने आए हैं अच्छी बात यह रही कि किसी भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। राज्य में 46 मरीज ठीक हुए, और अब 672 ही राज्य में एक्टिव मरीज रह गए हैं। रिकवरी परसेंटेज पिक्चर 1.89 प्रतिशत है और आज सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.22प्रतिशत रहा।
राज्य में अब तक 7361 मरीजों की मौत हो चुकी है और 341934 लोगों को अब तक कोरोनावायरस जिसमें से 327864 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
*हिलखंड*
*पेयजल की योजनाओं पर आंख मूंदे अधिकारी, विभागीय मंत्री बिशन सिंह ने जताई नाराजगी -*
पेयजल की योजनाओं पर आंख मूंदे अधिकारी, विभागीय मंत्री बिशन सिंह ने जताई नाराजगी