तीरथ सिंह सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई, एक अधिकारी निलंबित

उत्तराखंड सहकारी समिति में उधम सिंह नगर से जिला सहायक निबंधक पर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मामला भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने से जुड़ा है। जिला सहायक निबंधक अधिकारी हरीश चंद्र खंडूरी पर आरोप है कि उन्होंने समितियों में संविदा पर गलत तरीके से अपने फायदे के लिए नियुक्तियां करवाई, यही नहीं यूरिया खाद के एक ट्रक के गबन के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई भी नहीं की। उधर निबंधक के दिए गए आदेशों की अवहेलना करते हुए जिला सहायक निबंधक ने एक जूनियर अधिकारी को अपने हिसाब से पोस्टिंग दी। यही नहीं दीनदयाल किसान कल्याण योजना में मॉनिटरिंग ना करने के कारण ऋण वितरण नहीं होने जैसे गंभीर मामलों में भी हरीश चंद्र खंडूरी पर आरोप है। इन सभी मामलों को लेकर अब सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम ने हरीश चंद्र खंडूरी को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।

*हिलखंड*

*होली को लेकर शासन ने जारी की गाइडलाइन, इन लोगों को घर से बाहर निकलने से किया गया मना -*

 

 

होली को लेकर शासन ने जारी की गाइडलाइन, इन लोगों को घर से बाहर निकलने से किया गया मना

 

LEAVE A REPLY