अब उपनल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, आपदा एक्ट के तहत 1000 उपनलकर्मियों पर चलेगा मामला

उत्तराखंड में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे उपनल कर्मियों पर अब मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, आरोप है कि उसने कर्मियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान आपदा एक्ट का उल्लंघन किया गया और पुलिस के समझाने के बावजूद भी सहस्त्रधारा रोड पर यातायात व्यवस्था को भी बाधित करने की कोशिश की गई। दरसअल 25 मार्च को उपनल कर्मी एकता विहार से मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले थे जिस पर करीब 1000 उपनल कर्मी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एकता विहार में उपनल कर्मियों को ऐसा नहीं करने और बिना सूचना के इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का हवाला दिया था इसके बावजूद भी उपनल कर्मियों ने एकता विहार से सहस्त्रधारा पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस बल ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद अब इस मामले में 1000 उपनल कर्मियों जिसमें उपनल कर्मी पदाधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

*हिलखंड*

*तीरथ सिंह सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई, एक अधिकारी निलंबित -*

 

 

तीरथ सिंह सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई, एक अधिकारी निलंबित

 

LEAVE A REPLY