विधानसभा में 2012 के बाद की नियुक्तियों की होगी जांच, विधानसभा सचिव को भी 1 महीने की छुट्टी पर भेजा

 

युवाओं को दिया भरोषा, मेरे लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता – ऋतु खण्डूरी

में विधानसभा की गरिमा के लिए कठोर से कठोर निर्णय लुंगी,

दो निर्णय लिए नियुक्तियों को लेकर,

उच्च स्तरीय कमेठी का किया गया गठन, एक माह रिपोर्ट देनी होगी अनिवार्य,

सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश दिया गया, जांच के लिए जब बुलाया जाएगा उन्हें आना पड़ेगा,

2000 से 2011 ओर 2012 से 2022 तक हुई भर्तियों की होगी जांच,

: आगामी भर्तियों के लिए इस कमेठी की रिपोर्ट जरूरी है, इसी आधार पर आगे के नियम तय होंगे,

अध्यक्षो का विशेष अधिकार होता है, नियमो का अध्ययन होगा,

जांच पारदर्शी होगी, 2000 से 2022 तक हुई भर्तियों की होगी जांच,

दिलीप कुमार कोठियां अध्यक्ष,
सुरेंद्र रावत सदस्य
अवनेंद्र नायल सदस्य होंगे , जो 1 महीने में जांच रिपोर्ट देंगे

विधानसभा सचिव के प्रमोशन को लेकर भी था विवाद इसलिए उन्हें 1 महीने की छुट्टी पर भेजा

LEAVE A REPLY