इंडियन आइडिया के प्रतिभागी पवनदीप के गांव की खराब सड़क पर शिक्षामंत्री का एक्शन

विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के प्रतिभागी, चंपावत जिले के गांव वल्चौड़ा निवासी पवनदीप राजन के घर जाकर उनके परिवारजनों से मुलाकात के दौरान खराब मार्ग देखा और समस्या को संज्ञान में लिया ।

तत्पश्चात मंत्री ने मार्ग के पुनःनिर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसके फलस्वरूप मात्र पाँच दिनों के भीतर उक्त समस्या का निराकरण कर दिया गया। पवनदीप राजन के पिताजी सुरेश राजन ने इंडियन आइडल में भी मंत्री का आभार व्यक्त किया ।

मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी की सुविधा और सहयोग तथा समस्याओं के निराकरण हेतु तत्पर है।

*हिलखंड*

*सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन’’ ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से की मुलाकात -*

 

 

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन’’ ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 

LEAVE A REPLY