ऊर्जा निगम के बाद आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में भी हरक सिंह ने बदली सत्ता, अब कुलसचिव उत्तम शर्मा से हटाया चार्ज

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने 2 विभागों से महत्वपूर्ण पदों पर आसीन अधिकारियों को हटाकर नए अधिकारियों को चार्ज दिलवाने में कामयाबी हासिल की है। इस कड़ी में ऊर्जा निगम में जहां उन्होंने अनिल कुमार को प्रबंध निदेशक बनवा दिया, तो वही आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय देहरादून हररावाला में भी उन्होंने कुलसचिव को हटवाने में कामयाबी हासिल की है। कुलसचिव उत्तम कुमार शर्मा की जगह अब डॉ राजेश कुमार अदाना को कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हररावाला में पिछले लंबे समय से तमाम अनियमितताओं और शासन के आदेशों की नाफरमानी की चर्चाएं जोरों पर रही थी, विश्वविद्यालय में प्रमोशन के मामले में रोस्टर की अनदेखी जैसे विषय भी उठे थे और भी कई मामले थे जिसको लेकर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय चर्चाओं में रहा था, बहरहाल अब आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के सचिव चंद्रेश यादव ने आदेश जारी कर उत्तम कुमार शर्मा को कुलसचिव पद से हटा दिया है उनकी जगह डॉ राजेश कुमार अदा ना को जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत के कार्यालय से ही इस नाम की पैरवी की गई थी। अब देखना होगा कि नए कुलसचिव आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में चल रही गड़बड़ियों की चर्चाओं को किस रूप में शांत करते हैं।

LEAVE A REPLY