देहरादून में सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित होने वाली मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के शुभारंभ के मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता कार्यक्रम में दिखाई दिए, इस दौरान अमित शाह के आने से पहले जहां भाजपा के सभी वरिष्ठ मंत्री और संगठन पदाधिकारी मंच पर पहुंचे तो वहीं भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच पर आ धमके, चैंपियन ने फौरन मंच पर मंत्रियों के पीछे कुर्सी संभाल ली, लेकिन जिस तरह से पार्टी के पदाधिकारी और मंत्री मंच पर पहुंचे वैसे ही विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को उठना पड़ गया। इस दौरान व्यवस्था संभाल रहे लोगों ने चैंपियन को उनकी असली जगह दिखाई और मंच से नीचे उतरवा दिया। उधर बताया गया कि विधायकों के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी, और विधायकों को मंच से नीचे उसी जगह पर बैठना था। हालांकि इसके बाद चैंपियन विधायकों के स्तर वाली जगह पर नहीं दिखाई दिए, बताया गया कि चैंपियन नाराज होकर कार्यक्रम से वापस लौट गए