उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है राज्य से भेजे गए 3 सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है दरअसल राज्य से अब तक 700 मरे हुए कव्वे मिल चुके हैं जिनके सैंपल भोपाल और बरेली भेजे गए थे इसके बाद इन सैंपल की रिपोर्ट अब आ गई है और इनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। यानी साफ है कि उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही लोगों को अब एहतियात बरतने की जरूरत है। पशुपालन सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी जानकारी देते हुए साफ किया है कि जो सैंपल भेजे गए थे वह पॉजिटिव पाए गए हैं और कोटद्वार और देहरादून के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग भी अलर्ट मोड में है विभाग ने अब रेड अलर्ट जारी कर दिया है इसके साथ ही लोगों को भी उन जगहों से दूर रहने की सलाह दी गई है जहां पर मरे हुए पक्षी हों। साथ ही विभाग ने सभी जगह नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए हैं आप हर दिन नोडल अधिकारी बर्ड फ्लू को लेकर निगरानी रखेंगे और अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे।
*हिलखंड*
*गंभीर मामला-इन अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप*