भाजपा दफ्तर के भीतर ही मंत्री यतीश्वरानंद पर लगे अवैध खनन के आरोप, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने कहा- यहां हुआ सिर्फ खनन

हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद पर भाजपा दफ्तर में ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन के गंभीर आरोप लगाए हैं। खास बात यह है कि यह लोग हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के ही निवासी हैं और भाजपा दफ्तर में पहुंचकर इन लोगों ने क्षेत्रीय व्यक्ति को ही विधानसभा सीट पर टिकट देने की मांग की है।

आपको बता दें कि यतिस्वरानंद पर पहले भी अवैध खनन कराने के आरोप लगते रहे हैं और अब चुनाव से ठीक पहले क्षेत्रीय लोगों ने ही पार्टी कार्यालय में पहुंचकर जिस तरह अवैध खनन के आरोप लगाए हैं वो न केवल यतिस्वरानंद को निजी रूप से चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंचेगा। उधर अवैध खनन के आरोप लगा रहे कांग्रेस को इस तरह के घटनाक्रम से बल मिलना तय है।

LEAVE A REPLY