उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सूची तैयार कर ली गई है, अधिकारियों को जिलों में नई जिम्मेदारियां देने के लिए सभी से सुझाव के बाद इस सूची को तैयार किया गया है। राजधानी देहरादून समेत मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ी जिलों तक में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव की तैयारी की गई है। राजधानी में एक युवा आईपीएस अधिकारी को लाने की चर्चा है। हालांकि इस अधिकारी का नाम तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते ही फाइनल हो चुका था लेकिन अब सूची जारी होने से पहले एक बार फिर यह माना जा रहा है कि देहरादून में होने वाले बदलाव के दौरान इस युवा आईपीएस अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी। कुछ आईपीएस अधिकारियों को लेकर उनके नाम के साथ जिलों की भी जानकारी सामने आ रही है लेकिन फिलहाल सूची आने से ठीक पहले सूत्रों से आने वाली इस जानकारी को साझा नही किया जा रहा…बहरहाल ये तय है कि बड़े स्तर पर जिम्मेदारियों में बदलाव होने जा रहा है। और इसको लेकर जल्द सूची भी जारी होने जा रही है। उम्मीद है कि आज रात या कल इस सूची को जारी कर दिया जाएगा।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 1 हफ्ते के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 10 अगस्त तक नियम लागू -*
उत्तराखंड में 1 हफ्ते के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 10 अगस्त तक नियम लागू