उत्तराखंड ही नहीं देशभर से अंकिता भंडारी हत्याकांड पर लोगों का आक्रोश सामने आ रहा है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर की रहने वाली अंकिता भंडारी की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। आपको बता दें कि अंकिता वंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम देखती थी, और वो 18 सितंबर से लापता चल रही थी, इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई, लेकिन मामले में कुछ सामने न आने पर ग्रामीणों की मांग पर यह मामला रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने जांच के दौरान कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की है, खास बात ये है की इसमें भाजपा नेता का बेटा पुलकित भी शामिल है जिसके रिजॉर्ट में ही अंकिता रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके द्वारा किसी विवाद के चलते अंकिता को गंगा नदी में फेंकने की बात कुबूलने की बात सामने आई, जिसके बाद अब एसडीआरएफ द्वारा अंकिता का शव बरामद कर लिया गया, एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के द्वारा चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था। और यहां से शव बरामद किया गया।
Like and subscribe
उधर बढ़ते आक्रोश के बीच आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर भी देर रात बुलडोजर चलाया गया।