उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिए आशा बहनों को और भी स्मार्ट करने की तैयारी की जा रही है, इसके तहत न केवल आशा वर्करों की भागदौड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि उन्हें सीधे तौर पर डिजिटल माध्यम से जुड़ने का भी मौका दिया जा रहा है।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत 11 नवंबर को आशा संगिनी एप का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस ऐप के जरिए एक तरफ राज्य की करीब 10,000 आशा बहने सीधे तौर पर विभाग से जुड़ सकेंगे साथ ही उन्हें ऑनलाइन पेमेंट देने का भी रास्ता खुल सकेगा। आपको बता दें कि आशा संगिनी ऐप के जरिए आशाओं पर मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार हो सकेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि आशाओं का काम प्रदेश में बेहद महत्वपूर्ण है और टीकाकरण से लेकर मातृ शिशु स्वास्थ्य तक का पूरा ब्यौर आशाओं को एकत्रित करना होता है लिहाजा इस ऐप के जरिए इन आशाओं के काम को वर्गीकृत किया जा सकेगा और इसी आधार पर ऑनलाइन पेमेंट भी आसानी से हो सकेगी। उधर पहले ही एनएचएम के जरिए आशा कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन देने का काम किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कल्याणी 11 नवंबर को इस ऐप को लांच कर देंगे जिसके बाद आशा वर्कर अपने द्वारा किए गए कामों को इसमें अपलोड कर सकेंगे।