उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 5000 से नीचे नहीं जा रहे हैं सोमवार को राज्य में 5541 कोरोना के नए मामले आए। राज्य में कोरोना के 168 मरीजों की भी मौत हुई है। अब तक प्रदेश में 249814 लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 74480 हो गई है। उधर सैंपल पॉजिटिव की रेट भी बढ़कर 6.12% हो गया है।
राज्य में 5541 नए मामलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले राजधानी देहरादून से आए हैं जहां पर 1857 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। मरने वालों की बात करें तो अब तक 3896 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अकेले राजधानी देहरादून में ही 2149 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में एक हफ्ते का लगाया गया लॉकडाउन, 18 तारीख सुबह 6 बजे तक पाबंदी, ये रहेंगे नियम -*
उत्तराखंड में एक हफ्ते का लगाया गया लॉकडाउन, 18 तारीख सुबह 6 बजे तक पाबंदी, ये रहेंगे नियम