विधायकों की परफॉर्मेंस का हो रहा आंकलन, दर्जनभर उम्र दराज विधायकों के टिकट कटने की आशंका

उत्तराखंड में भाजपा विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर माथापच्ची में जुटी हुई है ऐसे में एक तरफ जहां पहले ही खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों के टिकट कटने की गुंजाइश है वही उम्र दराज विधायकों को भी पार्टी इस बार नजरअदाज करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में फिलहाल भाजपा युवा उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री का नारा देकर आगे बढ़ रही है लिहाजा पार्टी कुछ नए प्रयोग करने की भी कोशिश में है दरअसल भाजपा नए चेहरों को मैदान में उतार कर इस नारे को आगे बढ़ाना चाहती है ऐसे में सबसे पहले टिकट कटने के निशाने पर वह उम्र दराज विधायक हैं जो कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लिहाजा ऐसे क्षेत्रों में नए चेहरों को उतारकर पार्टी anti-incumbency को भी कम करना चाहती है, यही नही खराब परफारमेंस के आधार पर भी टिकट काटे जाने की तैयारी है।

उम्र दराज विधायकों के लिहाज से माना जा रहा है कि करीब 6 से 7 उम्र दराज विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं कुछ महीनों पहले ही केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में उत्तराखंड में भी कोर ग्रुप की बैठक के दौरान भी प्रदेश के करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायकों की खराब परफॉर्मेंस पर विचार किया गया था और माना जा रहा है कि इन्ही विधायकों के टिकट काटे जाने पर मंथन भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY