राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी ने बाजारों को पूरी तरह बंद रखने को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत देहरादून की अलग-अलग तहसीलों में बाजारों को बंद रखने के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं। सप्ताह में 1 दिन बाजार को पूरी तरह से बंद रखने के दौरान केवल अति आवश्यक सेवा से जुड़े व्यवसायिक संस्थान ही खुले रहेंगे। दरअसल देहरादून में वीकेंड पर होने वाले 2 दिन के लॉकडाउन को नहीं किया जा रहा है… इसकी जगह अब बाजारों को साप्ताहिक रूप से 1 दिन ही बंद किया जाएगा। हालांकि इस दौरान लोगों की घरों से बाहर जाने और सड़कों पर आवाजाही में छूट दी गई है। जानिए किस दिन कहाँ के बाज़ार रहेंगे बंद…..
देहरादून नगर निगम, छावनी परिषद, गढ़ी कैंट और क्लेमनटाउन , त्यूणी क्षेत्र में रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।
नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के सभी बाजार बृहस्पतिवार को पूरी तरह बंद रहेंगे।
डोईवाला, सहसपुर, सेलाकुई, चकराता और मसूरी के बाजार बुधवार को बन्द रहेंगे।
विकासनगर, हरबर्टपुर, कालसी, सहिया में शनिवार को बाजार बंद रहेंगे।