फ्री बिजली नही महंगी बिजली के लिए रहिए तैयार, ऊर्जा निगम ने 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड में फ्री बिजली को लेकर राजनीति लगातार चरम पर चल रही है, लेकिन फिलहाल ऊर्जा निगम में प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है, ऊर्जा निगम ने विद्युत नियामक आयोग को 4% बिजली के दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि नियामक आयोग की तरफ से फिलहाल जनसुनवाई की जानी है, जिसमें लोग बिजली के बढ़े हुए दामों को लेकर अपनी बात रख सकेंगे और इसके बाद ही प्रदेश में बिजली के दाम कितने पड़ेंगे यह तय होगा। उम्मीद की जा रही है कि जन सुनवाई के लिए जल्द ही तारीखें तय की जाएंगी जिसके बाद बिजली के दामों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी यह तय किया जाएगा।

वैसे आपको बता दें कि प्रदेश में ऊर्जा निगम पर बढ़ते दबाव के चलते बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर ऊर्जा निगम आयोग से हर बार दाम बढ़ाने के प्रस्ताव भेजते हैं। पिछले सत्र में ऊर्जा निगम की तरफ से 10 से 20% तक के दाम बढ़ाए जाने के प्रस्ताव भेजे जाते रहे हैं। लेकिन इस बार चुनावी सीजन होने के चलते ऊर्जा निगम की तरफ से महज 4% ही बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

LEAVE A REPLY