मुख्यमंत्री तीरथ सिंह का बड़ा एक्शन, दो कर्मियों पर की कार्रवाई

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बेहद गंभीर लहजे में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना कड़ा संदेश दे दिया है मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के दुगड्डा में सड़क निर्माण कार्य में हुई लापरवाही और गुणवत्ता में कमी को लेकर कड़ी कार्यवाही करते हुए यहां तैनात ए ई और जेई को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इन आदेशों में साफ किया है कि न केवल इन दोनों कर्मियों को निलंबित किया जाएगा बल्कि इस मामले की जांच भी की जाएगी ताकि मामले से जुड़े सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। इसमें अजीत सिंह सहायक अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा और अनिल कुमार अपर सहायक अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा को निलंबित किया गया है।

*हिलखंड*

*तीरथ सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक आज, इन मामलों पर हो सकते हैं बड़े फैसले -*

 

 

 

तीरथ सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक आज, इन मामलों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

LEAVE A REPLY