उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, परीक्षाओं पर हुआ ये निर्णय

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आज महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है… दरअसल सचिव शिक्षा मीनाक्षीसुंदरम द्वारा ली गई बैठक में गृह परीक्षाओं को लेकर बातचीत की गई, जिसमें परीक्षाओं को शिक्षा विभाग द्वारा कैसे करवाया जाएगा इस पर बातचीत की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही कक्षा 6 से 11 तक की सभी परीक्षाओं को गृह परीक्षा के रूप में करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं को संबंधित विद्यालय में ही छात्रों को देना होगा, हालांकि परीक्षा के समय को लेकर साफ किया गया कि इन सभी कक्षाओं की परीक्षाएं भी बोर्ड परीक्षा के साथ ही करवाई जाएंगी। इसको लेकर शासन स्तर पर जल्द ही आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज के हालात, हेल्थ बुलेटिन में जानिए आंकड़े*

 

 

– https://hillkhand.com/todays-situation-regarding-corona-infection-in-uttarakhand-know-the-data-in-health-bulletin-mvu29/

 

 

LEAVE A REPLY