चमोली जिले के जोशीमठ में भू- धंसाव की स्थिति को देखते हुए जहां सरकार और शासन चिंतित है वही भाजपा ने भी अपनी टीम को जोशीमठ भेजकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने का मन बना लिया है। इस कड़ी में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की अध्यक्षता में 14 सदस्य टीम जोशीमठ जाएगी इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों से भी बातचीत की जाएगी। आपको बता दें कि जोशीमठ शहर इन दिनों भू धंसाव के चलते दिक्कत में है, करीब 500 से ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी हैं।
इसके अलावा शासन से विशेषज्ञों की भी एक टीम जोशीमठ रवाना होने जा रही है। यह टीम भी जोशीमठ के मौजूदा हालातों का अध्ययन करेगी और इससे संबंधित सभी विषयों पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। विशेषज्ञों की ये टीम कल यानी गुरुवार को जोशीमठ रवाना होने जा रही है।