उत्तराखंड कैबिनेट ने हाल ही में उपनल कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर निर्णय लिया था, जिसके तहत 10 साल से कम सेवा वाले उपनल कर्मियों की ₹2000 और 10 साल से अधिक सेवा वाले उपनल कर्मियों की ₹3000 मानदेय में बढ़ोतरी की गई थी। उपनल कर्मियों को लेकर कैबिनेट के इस निर्णय के बाद अब शासन ने इस के आदेश कर दिए हैं। इस तरह उपनल कर्मियों को अब हर तीसरे महीने मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ता में इस रकम को जोड़ दिया गया है। अब उपनल कर्मियों को उनकी सेवा के लिहाज से बढ़ोतरी के साथ हर महीने मानदेय मिल पाएगा। इस तरह 10 साल से कम सेवा वाले उपनल कर्मियों को ₹14400 मानदेय मिलेगा जबकि 10 साल से ज्यादा सेवा वाले उपनल कर्मचारियों को ₹17400 मिल पाएंगे। खास बात यह है कि इस मानदेय में किसी भी तरह की कोई अतिरिक्त कटौती नहीं की जाएगी।
वैसे आपको बता दें कि उपनल कर्मियों को हर तीसरे महीने ₹8400 का प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाता था और अब इसी में बढ़े हुए मानदेय को जोड़ दिया गया है। हालांकि उपनल कर्मी अब भी इस मामले में सरकार से पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं साथ ही जिन विभागों में प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिलता वहां पर भी कर्मचारियों को लाभ दिए जाने की मांग की जा रही है।
*हिलखंड*
*मोटरसाइकिल पर ही प्रभावितों का हाल जानने निकल गए मंत्रीजी, टूटी सड़कें भी नही रोक पाए इस कैबिनेट मंत्री का रास्ता -*
फेसबुक पर जुड़े-
https://www.facebook.com/392789888142589/posts/1031446160943622/
यूट्यूब में देखें–https://youtu.be/dWYWPHYV6TI