कृषि बिल पर भाजपा विधायक की सरकार को नसीहत-मंत्रीमंडल में जगह न मिलने पर भी जताई नाराजगी

केंद्र के कृषि बिलों को लेकर जहां पूरी भाजपा किसानों और विपक्ष के विरोध का डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है..तो दूसरी तरफ भाजपा के एक विधायक ने अब मोदी सरकार को कृषि बिल पर नसीहत दे डाली है। भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि किसान बिल को लेकर देशभर में किसान विरोध कर रहे हैं और यदि इसमें बदलाव किया जा सकता है तो होना चाहिए। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कृषि बिल के समर्थन में कही गई बातों पर भी जवाब देते हुए कहा कि सीएम त्रिवेंद्र वही बात करेंगे जो उनसे केंद्र चाहता है। साफ है कि विधायक हरभजन सिंह चीमा इस मामले में कृषि बिल के पक्ष में नजर नहीं आ रहे है। वैसे आपको बता दें कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हरभजन सिंह चीमा अकाली दल से ताल्लुक रखते हैं लेकिन वे उत्तराखंड में भाजपा के टिकट पर ही हर बार चुनाव लड़ते भी है और जीतते भी…

त्रिवेदी सरकार के खिलाफ विधायकों का हल्ला बोल पहले से ही जारी है और पूरन फर्त्याल समेत कई विधायक भी अपनी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते रहे हैं। ऐसे में अब विधायक हरभजन सिंह जी वाले भी सरकार में मंत्री मंडल को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जताते हुए कहा है कि उनके लिए सरकार के दिल में इतनी भी जगह रही है कि उन पर नजर डाली जा सके। विधायक ने कहा की भाजपा नए मंत्रिमंडल का लड्डू खिलाना तो दूर उन्हें दिखाया भी नहीं जाता।

LEAVE A REPLY