भारतीय जनता पार्टी के दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कटना करीब-करीब तय माना जा रहा है दरअसल राजकुमार ठुकराल के इन दिनों ऐसे कई ऑडियो वायरल हुए हैं जिससे एक बार फिर इस विधायक पर विवाद शुरू हो गया है हालांकि राजकुमार ठुकराल ने इसे साजिश करार देते हुए इन ऑडियो को फर्जी करार दे दिया है। लेकिन रुद्रपुर सीट से राजकुमार ठुकराल की इस सफाई के बावजूद भी उनका टिकट कटना करीब-करीब तय हो गया है।
आपको बता दें कि फिलहाल भाजपा ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं, जबकि रुद्रपुर सीट पर मजबूत प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल पर अभी पार्टी ने विचार जारी रखा है बताया जा रहा है कि इन वायरल ऑडियो के कारण पार्टी इस सीट पर उनकी दावेदारी को लेकर विचार कर रही है। दरअसल एक ऑडियो में जिसमें राजकुमार ठुकराल जैसी आवाज आ रही है और उसमें उक्त व्यक्ति मुख्यमंत्री के खटीमा से हारने की बात कह रहा है, दूसरी तरफ सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी को लेकर तो आपत्तिजनक शब्दों के साथ गलत बातों को भी इसी आवाज में सुना जा सकता है।
वैसे तो जो ऑडियो वायरल हुआ है वह आपत्तिजनक है लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि भाजपा विधायक राजकुमार का इस समय ऑडियो वायरल होने का क्या मतलब निकाला जाए बताया जा रहा है कि उनके टिकट कटवाने के लिए ही कुछ लोग ऐसे ऑडियो वायरल कर रहे हैं। हालांकि यह ऑडियो उनका है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।