भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की सरकारी हेलीकॉप्टर में सैर, पुलिस वाले भी भूले प्रोटोकाल गाइडलाइन

उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज बागेश्वर में एक रैली कार्यक्रम के लिए पहुंचे, उनका बागेश्वर जाना यूं तो सामान्य बात था लेकिन जिस तरह वह बागेश्वर आए थे वह चर्चा का सबब रहा। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उसी हेलीकॉप्टर से बागेश्वर पहुंचे थे जिसमें मुख्यमंत्री तमाम दौरों के लिए जाते हैं। साफ है कि सरकार के इस सरकारी हेलीकॉप्टर में मदन कौशिक ने बागेश्वर पहुंचकर अपनी पहुंच और खनक को जाहिर कर दिया। मदन कौशिक के सत्ता में मदमस्त होने की कहानी इतनी ही नहीं है.. इसके बाद जब वह बागेश्वर में प्रवेश कर गए तो उसके बाद वहां पर पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि मदन कौशिक किस हैसियत से सरकारी हेलीकॉप्टर से बागेश्वर गए थे और पुलिस उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर किस पद के कारण दे रही है। मदन कौशिक को लेकर जब पुलिस से इस मामले पर जानकारी ली गई तो पुलिस ने साफ कर दिया कि किसी भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दे सकती और यदि ऐसा हुआ है तो वह गलत है। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भी यह साफ किया कि कोई भी प्रदेश अध्यक्ष या विधायक मुख्यमंत्री या सरकार का हेलीकॉप्टर लेकर इस तरह दौरे नहीं कर सकता। जाहिर है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मदन कौशिक अपनी सीमाओं को भूल गए हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि जिलों में बैठे अधिकारी भी अपने प्रोटोकॉल गाइडलाइन को भूल गए हैं शायद इसीलिए बागेश्वर में इस तरह पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दे दिया।

*हिलखंड*

*शिक्षा विभाग में सभी कर्मचारी और अधिकारियों पर रोक से जुड़ा यह आदेश -*

 

 

 

शिक्षा विभाग में सभी कर्मचारी और अधिकारियों पर रोक से जुड़ा यह आदेश

 

LEAVE A REPLY