उत्तराखंड में दर्जनभर भाजपाई अब आम आदमी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं.. सोमवार यानी आज आम आदमी पार्टी के देहरादून स्थित कार्यालय में भाजपा के दर्जन भर लोग शामिल होंगे। भाजपा से आम आदमी पार्टी में आने वाले इन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर खबर है कि ये मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता है। दरअसल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी लगातार अपने पांव पसार रही है और इसके लिए दूसरी पार्टियों के नेता भी आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं इसी कड़ी में अब भाजपा के नेताओं की लाइन लगी है जो आम आदमी पार्टी में शामिल या तो होना चाहते हैं या फिर फिलहाल पार्टी के विधानसभा चुनाव को लेकर उठाए जाने वाले कदम का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कई भाजपाइयों के साथ संपर्क हो चुका है और भाजपा में मौजूद लोग अब विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा हाईकमान के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। यानी साफ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे के बाद कई भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना ले रहा विदाई, जानिए कोरोना के सबसे ताज़ा आंकड़े*
उत्तराखंड में कोरोना ले रहा विदाई, जानिए कोरोना के सबसे ताज़ा आंकड़े