उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को भी कोरोना के 9 मरीजों की मौत हो गई इस तरह उत्तराखंड में अब तक 1341 कोरोना के मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में शुक्रवार को 725 नए संक्रमितों की संख्या सामने आई है जिस तरह राज्य में 81211 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है इसमें से 72987 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
राज्य में रिकवरी रेट में कमी आई है और अब रिकवरी रेट 89.87% हो गया है.. जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 5.45% बना हुआ है। राज्य में अभी 5934 एक्टिव केस बने हुए हैं।
*