रायपुर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा बदसलूकी का आरोप, आप कार्यालय पर हंगामा

रायपुर विधानसभा में एक तरफ जहां भाजपा के उमेश शर्मा काऊ चुनाव मैदान में हैं तो वही कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को चुनाव मैदान में उतार कर इस लड़ाई को रोचक बना दिया है… उधर आम आदमी पार्टी ने नवीन पिरशाली को टिकट दिया है। खास बात यह है कि आज आम आदमी पार्टी ने रायपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया इस को लेकर बकायदा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है दरअसल आरोप है कि भाजपा के रायपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंचकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की और खूब हंगामा किया। इस मामले को लेकर पुलिस को भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाया गया लेकिन उससे पहले ही भाजपा के कार्यकर्ता यहां से चले गए। इसके चलते आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी नवीन ने पुलिसकर्मियों के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई और भाजपा के पक्ष में पुलिसकर्मियों पर भी समर्थन करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY