उत्तराखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं को सतपाल महाराज ने मालामाल करने का इरादा बना लिया है। उनके बयान से तो कुछ यही नजर आ रहा है। सतपाल महाराज ने बयान दिया है कि वह विभाग में बड़े ठेकों को छोटे छोटे रूप में देने का काम करेंगे और यह ठेके कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे। सतपाल महाराज के इस बयान से भाजपा के कार्यकर्ता मालामाल होंगे या नहीं यह तो नहीं कह सकते लेकिन इतना तय है कि भाजपा में इस बयान के बाद सतपाल महाराज की जमकर चर्चा चल रही है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या सतपाल महाराज सिर्फ कार्यकर्ताओं का ही भला कर ले की सोच रखते हैं। या महाराज के लिए आम जनता कोई खास मायने नहीं रखती। जो भी हो कुल मिलाकर महाराज हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के बयान के बाद एक बार फिर कार्यकर्ताओं को ठेके देने के बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 5 महीनों में 8 हज़ार नौकरियां आएंगी, युवा कर लें परीक्षाओं की तैयारी -*