उत्तराखंड में ब्लैक फंगस ने पसारे पैर, मरीजों की संख्या 200 के करीब

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को यह आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है। राज्य में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं। ताजा आंकड़ों को देखें तो शनिवार तक प्रदेश में 192 ब्लैक फंगस के मरीज हो गए हैं। जबकि इसके 15 मरीज अब तक अपनी जान गवा चुके हैं। राज्य में इस महामारी से पीड़ित 13 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी भी ले चुके हैं।

देहरादून जिले में ऋषिकेश स्थित एम्स में 115 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हुए हैं जिसमें से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं दूसरे नंबर पर हिमालयन अस्पताल है जहां पर 24 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 3 मरीजों की मौत हुई और 6 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के यह रहे आंकड़े -*

 

 

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के यह रहे आंकड़े

 

LEAVE A REPLY