उत्तराखंड में कोरोना के आज आये बम्पर मामले, टूट रहे हर दिन रिकॉर्ड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज एक बार फिर मामलों में करीब 2 गुना की बढ़ोतरी हुई। राज्य में कुल 1560 नए मामले आज आए हैं हालांकि अच्छी बात यह रही कि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 270 रही है और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3254 हो गई है। चिंता की बात यह है कि राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 10.26% हो गया है।

राजधानी देहरादून में आज 537 नए मामले आए हैं हरिद्वार में 303 और नैनीताल में 404 नए मामले आए हैं। इस तरह राजधानी देहरादून में एक्टिव मरीजों की संख्या 1157 हो गई है हरिद्वार में 609 और नैनीताल में 914 हो गई है।

 

LEAVE A REPLY