ऋषिकेश – शिवपुरी मार्ग पर एक बस पलटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, उत्तर प्रदेश नंबर की बस में 65 यात्री सवार थे जिसमें से एक यात्री की मौत होने की खबर है, जानकारी के अनुसार 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस घायलों के रेस्क्यू में जुटी है। बताया जा रहा है कि इस बस में लिमिट से ज्यादा यात्री सवार किए गए थे, जबकि तेज गति भी इस बस के पलटने की वजह हो सकती है। इस दौरान मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई।