उत्तराखंड में रविवार को अचानक मौसम खराब होने के बाद जहां तापमान में गिरावट आती गई है और हल्की ठंड महसूस की जा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भी बारिश के बदस्तूर जारी रहने का अनुमान लगाया है लिहाजा मौसम विभाग की तरफ से की गई भविष्यवाणी के बाद कई जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए है।
खराब मौसम के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं इसमें गढ़वाल मंडल में देहरादून उत्तरकाशी हरिद्वार पौड़ी जिला शामिल है तो वही कुमाऊं में नैनीताल चंपावत बागेश्वर जिला शामिल है।
*हिलखंड*
*शिक्षा विभाग में 451 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी, इसी महीने भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू -*
शिक्षा विभाग में 451 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी, इसी महीने भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू