गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान PCS अधिकारी पर चली गोली!! ध्वजारोहण तक मोर्चे पर डटा रहा अफसर

देहरादून के डोईवाला चीनी मिल से आज सामने आए एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया.. इस वीडियो में गणतंत्र दिवस समारोह के बीच अचानक गोली चल गई जिसका एक हिस्सा यहां तैनात पीसीएस अधिकारी को जा लगा। बड़ी बात यह है कि इसके बावजूद भी डोईवाला चीनी मिल में अधिशासी निदेशक पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह ने पहले गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और इसके बाद राष्ट्रगान के उपरांत ही यह स्थल छोड़ा.. यहां मौजूद हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि गोली का एक हिस्सा पीसीएस अधिकारी को लगने के बावजूद भी वह मोर्चे पर डटा रहा।

 

 

इस वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी हाथ में बंदूक लिए दिख रहा है और अचानक उसके हाथ से फायर होता है जिसकी गोली सीधा सामने जमीन पर लगाती हुई दिखाई दे रही है जबकि इसी दौरान सामने खड़े अधिशासी निदेशक डीपी सिंह अपने हाथ से अपने पेट को दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। PCS अफसर डीपी सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह भी गोली चलने के बाद हताहत हुए हैं और उन्होंने अपना प्राथमिक उपचार भी कर लिया है। वही इस मामले में संबंधित कर्मचारी को निलंबित करते हुए कमेटी बनाकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि डोईवाला चीनी मिल में गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों द्वारा फायरिंग किए जाने की पुरानी परंपरा होने की बात कही गई है।