उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने दिया इस्तीफा, भर्ती परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद दिया इस्तीफा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है, आपको बता दें कि आयोग द्वारा कराई गई परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से ही लगातार आयोग के अधिकारियों पर दबाव बना हुआ था ऐसे में माना जा रहा है कि नैतिकता के आधार पर एस राजू ने अपना इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि ग्रेजुएशन स्तर की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई थी खास बात यह है कि एसटीएफ की तरफ से इस मामले की लगातार जांच की जा रही थी जिसमें 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में युवाओं की तरफ से भी लगातार शिकायत की जा रही थी और इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से भी जांच को मंजूरी दी गई थी इसके बाद एक के बाद एक गिरफ्तारियां की गई है और इसी को देखते हुए अब आयोग के अध्यक्ष से इस्तीफा दिया है वैसे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष के इस्तीफे का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी भर्ती प्रक्रिया में धांधली के मामले में आयोग के पूर्व में अध्यक्ष रहे आरबीएस रावत ने भी इस्तीफा दिया था। उधर बड़ी बात यह है कि आयोग में लगातार भर्ती परीक्षाओं में धांधली की बातें सामने आ रही थी इससे पूर्व में वन विभाग से जुड़ी एक भर्ती में ब्लूटूथ से नकल का मामला सामने आया था जिसमें भी कई लोगों की गिरफ्तारियां की गई थी लेकिन कई लोगों को पुलिस जांच के बाद भी नहीं ढूंढ पाई।

LEAVE A REPLY