कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा सीट छोड़ने की जताई इच्छा, अब केंद्र की राजनीति करना चाहते हैं हरक सिंह

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहां से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर फिलहाल संशय बरकरार है इस मामले में तीरथ सिंह रावत के लिए सबसे मुफीद सीट चौबटाखाल माना जा रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि तीरथ सिंह रावत इससे पहले भी इस सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं और विधायक बन चुके हैं। लेकिन इस सीट से फिलहाल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चुनकर आए हैं और वह पहले ही कह चुके हैं कि वह तीरथ सिंह रावत के लिए सीट खाली नहीं करने जा रहे हैं लिहाजा अब यह चर्चाएं हैं कि तीरथ सिंह रावत क्या पौड़ी जिले से बाहर भी चुनाव लड़ सकते हैं इस सवाल का जवाब यह है कि महेंद्र भट्ट जोकि बद्रीनाथ से विधायक हैं वह पहले ही अपनी सीट से तीरथ सिंह रावत को चुनाव लड़ाने की बात कह चुके हैं और अपनी सीट खाली करने का प्रस्ताव भी दे चुके हैं।

लेकिन अब नया समीकरण कोटद्वार सीट को लेकर भी है मौजूदा समय में कोटद्वार से हरक सिंह रावत विधायक हैं जो कि सरकार में कैबिनेट मंत्री भी है खास बात यह है कि उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपनी सीट मुख्यमंत्री के लिए खाली करने का प्रस्ताव दिया है दरअसल हरक सिंह रावत चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए अपनी सीट से इस्तीफा देकर पौड़ी लोकसभा सीट जो कि तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली होगी उससे लोकसभा का चुनाव लड़े। जानकार बताते हैं कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार से सीट छोड़कर अब केंद्र की राजनीति करना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने पार्टी हाईकमान से मुख्यमंत्री के लिए कोटद्वार सीट छोड़ने का प्रस्ताव दिया है।

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति, देहरादून में 30 पहुंचा आंकड़ा -*

 

 

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति, देहरादून में 30 पहुंचा आंकड़ा

LEAVE A REPLY