उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को आंकड़ा 50 को पार कर गया, राज्य में 24 घंटों के अंतराल में कुल 52 नए मामले आए। जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई। सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से आए हैं जहां 30 संक्रमित मरीज मिले। क्या रहे हालात हेल्थ बुलिटिन में देखिए।
*हिलखंड*
*आईएएस,आईपीएस ही नही दायित्वधारियों में बदलाव पर सरकार करेगी विचार -*
आईएएस,आईपीएस ही नही दायित्वधारियों में बदलाव पर सरकार करेगी विचार