उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लगाने के लंबे समय बाद भी अब तक संक्रमण के नए मामलों में कमी नहीं आई है राज्य में आज भी 7127 नए संक्रमण के मामले आए हैं। उधर प्रदेश में कोरोना के मरीजों में मरने वालों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 122 रहा है। राज्य में 5748 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या अब 78304 पहुंच गई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.51% है वहीं रिकवरी परसेंटेज भी 67.77% हो गया है।
राज्य में 7127 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, इसमें सबसे ज्यादा देहरादून में 2094 मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां 1354 मरीज मिले हैं। मौत का आंकड़ा देखें तो अब तक 4245 मरीजों की मौत हो चुकी है इसमें सबसे ज्यादा 2316 मरीज देहरादून में अपनी जान गवा चुके हैं दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला ही है जहां 651 मरीजों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*कोरोना कर्फ्यू में शासन ने किया संसोधन, अब सस्ते गल्ले की रोज खुलेगी दुकान -*
कोरोना कर्फ्यू में शासन ने किया संसोधन, अब सस्ते गल्ले की रोज खुलेगी दुकान