सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली इस कंपार्टमेंट परीक्षाओं में करीब दो लाख से ज्यादा बच्चे बैठेंगे। सीबीएसई ने22 सितंबर से 29 सितंबर तक कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। दसवीं में करीब 150000 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है तो वहीं 12वीं में करीब 87000 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 को देखते हुए खास एहतियात बरतने की भी तैयारी की जा रही है, इसमें छात्रों को मास्क लगाकर आने के लिए भी कहा गया है…उधर परीक्षा केंद्रों में सैनेटाइजेशन की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है… मुख्य परीक्षाओं की बात करें तो दसवीं के लिए 22 सितंबर को समाज विज्ञान, 23 को विज्ञान, 25 तारीख को गणित और 26 को संस्कृत और अंग्रेजी की परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षाओं में कक्षा बारहवीं के लिए 22 सितंबर को राजनीतिक विज्ञान, बायोलॉजी, इतिहास, अकाउंट, गणित, फिजिक्स और अर्थशास्त्र, 23 सितंबर को भूगोल, 24 को केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडी, 25 को गृहविज्ञान, 26 को सोशियोलॉजी, 28 को हिंदी और 29 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
उत्तराखंड में 12 कोरोना मरीजों की आज हुई मौत-देखिये पूरी रिपोर्ट