कांग्रेसियों पर फिर पुलिस ने किए मुकदमे-कोरोना संक्रमितों के दाहसंस्कार की प्रक्रिया से नाराज स्थानीय लोगों संग किया था प्रदर्शन

उत्तराखंड में डिजास्टर एक्ट के उल्लंघन को लेकर कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है, इस बार कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा समेत 25 से 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल प्रभु लाल बहुगुणा स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास धरने पर बैठे थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का यह विरोध संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार में प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के आरोपों को लेकर था। प्रभु लाल बहुगुणा ने आरोप लगाया था कि दाह संस्कार की प्रक्रिया को बेहद लापरवाही से किया जा रहा है और इससे आसपास के लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस मामले में प्रभु लाल बहुगुणा का कहना है कि यदि इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह आने वाले दिनों में भी धरना देने को मजबूर होंगे।

इस विरोध के बाद रायपुर थाने में कांग्रेसी देता प्रभु लाल बहुगुणा और 25 से 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है आरोप है कि इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा इजाजत नहीं ली गई थी और यह एक्ट का उल्लंघन है ऐसे में इन लोगों पर तारे की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY