वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को कलियर में न घुसने देने की मिली धमकी, हरिद्वार पुलिस को दी गई शिकायत

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पुलिस में शिकायत कर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिखी गई पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल सोशल मीडिया में कथित भीम आर्मी के जिला महासचिव हरिद्वार की तरफ से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की कलियर में एंट्री बंद करने के लिए लिखा गया है, जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उचित एक्शन लेने के लिए कहा है। आपको बता दें कि अश्वनी पटेल नाम की आईडी से यह पोस्ट डाली गई है. पोस्ट में अश्वनी पटेल को जिला महासचिव हरिद्वार भीम आर्मी बताया गया है। इसमें साफ किया गया है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स को कलियर में मंगलवार के दिन नहीं घुसने दिया जाएगा। इसके बाद शादाब शम्स भी एहतियातन इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। हालांकि शादाब समस्या समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार भीम आर्मी के कथित पदाधिकारी की तरफ से ऐसी पोस्ट क्यों डाली गई है।

उधर संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस तरह से कलियर की संपत्तियों पर अवैध कब्जे हटाने समेत वक्फ बोर्ड की संपत्ति को छुड़वाने के लिए एक के बाद एक बयान शादाब शम्स की तरफ से दिए जा रहे हैं उसके परिणाम स्वरूप भी कुछ लोग उनके खिलाफ माहौल बनाने या कोई गलत कदम उठा सकते हैं। हालांकि इन आशंकाओं के बीच जो पोस्ट सोशल मीडिया में डाली गई है उसको शादाब शम्स हल्के में नहीं लेना चाहते। आपको बता दें कि मंगलवार को ही भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कलियर में पहुंच रहे हैं ऐसे में शादाब शम्स का कलियर पहुंचना है लिहाजा जिस तरह उनको कलियर में नहीं घुसने देने की धमकी दी गई है उसके बाद वह इसकी जानकारी पुलिस में देकर सुरक्षात्मक कदम उठा चुके हैं।

इससे पहले वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब वक्फ की संपत्तियों को लेकर सख्त निर्देश देते हुए ऐसी संपत्तियों को अवैध अतिक्रमणकारियो से छुड़वाने की बात कह चुके हैं। यही नहीं कुछ मामलों में मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। जाहिर है कि उनकी सुरक्षा को भी इससे खतरा हो सकता है। हालांकि पुलिस और इंट को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद अब कलियर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की मौजूदगी रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY