देहरादून, उधमसिंहनगर के एसएसपी पर लटकी तलवार, कांग्रेस के आरोपों के बाद डीजीपी ने दिया अल्टीमेटम

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु 03 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है l

उन्होंने कहा है कि 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा/ गिरफ्तारी न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा l
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा l

पिछले कुछ दिनों में ही तीन बड़ी घटनाओं ने उत्तराखंड में हड़कंप मचा दिया है। इन बड़ी घटनाओं के चलते उत्तराखंड में अपराधिय को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। खास बात यह है कि इन मामलों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे तौर से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पर निशाना साध दिया है और इस मामले में इन घटनाओं को उनकी नाकामी से जोड़ा है। कांग्रेस के इस तरह इन अपराधियों पर लामबंद होने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी अब उधम सिंह नगर और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम दे दिया है इसके अलावा घटना क्षेत्र वाले थानों के खिलाफ भी कार्रवाई की मंशा जाहिर कर दी है। हालांकि पुलिस महानिदेशक ने 3 दिन का समय दिया है और इन 3 दिनों में मामलों का खुलासा ना होने पर कार्यवाही के संकेत दिए हैं।

LEAVE A REPLY