मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इन्हें बनाया अपना ओएसडी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ओएसडी के तौर पर जगमोहन सुंद्रियाल की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं.. फिलहाल जगमोहन सुंद्रियाल राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव के तौर पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी को इस संबंध में पत्र भेजा है। आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद तीरथ सिंह रावत अपनी टीम को तैयार करने में जुटे हुए हैं फिलहाल वे आइसोलेटेड हैं और जल्द ही वह अपनी अवधि पूरी करने के बाद आम लोगों के बीच में होंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की तरफ से जगमोहन सुंद्रियाल को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने का फैसला लिया गया है।

*हिलखंड*

*आज फिर उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए यह निर्देश -*

 

आज फिर उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए यह निर्देश

 

LEAVE A REPLY