देहरादून,
सीएम त्रिवेंद्र रावत के दो दिनों के कार्यक्रम,
27 और 28 जनवरी के सीएम के कार्यक्रम,
11:40 सीएम त्रिवेंद्र रावत निकलेंगे अल्मोड़ा के दौरे पर,
1 बजे सीएम त्रिवेंद्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में करेंगे प्रतिभाग,
3:15 पर अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में सीएम विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे,
3:30 पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस अल्मोड़ा में सीएम करेंगे बैठक,
4:15 पर पत्रकार वार्ता करेंगे सीएम त्रिवेंद्र रावत,
5:00 बजे सीएम त्रिवेंद्र प्राचीन वास्तुशिल्प पर निर्मित होमस्टे का करेंगे निरीक्षण,
रात्रि विश्राम सीएम त्रिवेंद्र का सर्किट हाउस अल्मोड़ा में रहेगा,
28 जनवरी को सीएम त्रिवेंद्र 9 बजे ऐपण कला से जुड़ी प्रदेश की बेटियों से करेंगे संवाद,
*हिलखंड*
*वीडियो*— *इंडियन आइडल के प्रतिभागी पवनदीप राजन के घर पहुंचकर शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने दिया ये संदेश*
– https://hillkhand.com/education-minister-arvind-pandey-gave-this-message-after-reaching-the-home-of-indian-idol-contestant-pawandeep-rajan-ukw93/