सीएम धामी ने कई अफसरों की जिम्मेदारी की कम, बंशीधर तिवारी को भी किया हल्का

उत्तराखंड शासन ने तबादला सूची जारी कर दी है..इस सूची में कई अफसरों को ताकत लौटाई गई है तो कई अफसरों की ताकत छीनी गई है। खास बात ये है कि IAS अफसर बंशीधर तिवारी के भी पर कतरे गए हैं.. बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालई शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

इसके अलावा आर मीनाक्षी सुंदरम से भी महत्वपूर्ण विभाग वापस लिए गए हैं साथ ही अब वो अब सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से बाहर किए गए हैं।

आर के सुधांशु से राजस्व की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है, अब बस उनके पास वन एवं पर्यावरण विभाग रह गया है, हालांकि आर के सुधांशु प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री भी हैं।

पहले से ही बेहद कम जिम्मेदारियों को देख रहे एल फेनाई को और भी हल्का किया गया है। उधर सी रविशंकर समेत कई अधिकारी ऐसे हैं जिनकी जिम्मेदारी कम की गई है।