उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक गढ़वाल मंडल से और दो कुमाऊं मंडल से मंत्री बनाए जा सकते हैं। उधर चर्चाएं यह भी है कि धन सिंह रावत को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री भी बनाया जा सकता है। बहरहाल उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछे जाने के बाद उन्होंने जल्द विस्तार किए जाने के संकेत दिए हैं।
आपको बता दिए कि काफी लंबे समय से प्रदेश में रिक्त पड़े मंत्री पदों को भरे जाने की बात कही जाती रही है। और कई विधायक भी भाजपा में मंत्री बनने के लिए लंबे समय से लालायित है। हाल ही में अट्ठारह पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व भी बांटे हैं, ऐसे में अब मंत्री पदों पर भी विधायकों की लॉटरी लगने की उम्मीद है। वैसे तो इस रेस में कई विधायक शामिल हैं लेकिन बिशन सिंह चुफाल पुष्कर धामी मुन्ना सिंह चौहान का नाम इस रेस में दिखाई दे रहा है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड का ये जिला हुआ कोरोना मुक्त, जानिए कोरोना का आज का अपेडट -*
उत्तराखंड का ये जिला हुआ कोरोना मुक्त, जानिए कोरोना का आज का अपेडट