जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करने को लेकर आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि पूर्व में जिला अधिकारी की तरफ से विभिन्न तहसीलों में बाजारो की साप्ताहिक बंदी को लेकर निर्धारित दिन तय किया था। इसमें देहरादून शहर में रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश हुए थे। उस दौरान आदेश तो किए गए लेकिन उसका पालन नहीं हुआ ऐसे में अब जब मामले दोबारा बढ़ने की स्थिति दिखाई दे रही है तो जिलाधिकारी ने नींद से जागते हुए फिर दोबारा आदेश निकालकर साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं।
लॉकडाउन को लेकर प्रदेश भर में लोगों के बीच अलग-अलग चर्चाएं चल रही है। सोशल मीडिया में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग खबर भी सामने आ रही है लेकिन इस सब से हटकर जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लॉकडाउन लगाने पर सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान भी तमाम विषयों पर बात हो चुकी है। ऐसे में कोई भी निर्णय मौजूदा हालातों को लेकर ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि दूसरे कुछ राज्यों की तरह यदि उत्तराखंड में भी मामले बढ़ते हैं तो राज्य सरकार लॉक डाउन की तरफ भी फैसला ले सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री ने मौजूदा स्थिति को नियंत्रित बताकर यह साफ कर दिया कि फिलहाल लॉकडाउन किए जाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है।