सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, लाठीचार्ज मामले पर अब नहीं बख्शे जायेंगे दोषी

गैरसैंण विधानसभा घेराव के लिए आंदोलनकारियों का प्रदर्शन उस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया जब आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, इस मामले में न केवल आंदोलनकारी घायल हुए बल्कि इस दौरान आंदोलनकारियों के पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फ़ौरन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटनाक्रम की जानकारी अधिकारियों से ली और इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने फौरन इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं। दरअसल गैरसैंण में विधानसभा सत्र चल रहा है और इस दौरान आंदोलनकारियों ने विधानसभा घेराव करने की कोशिश की और इस दौरान हालात काबू से बाहर हो गए और उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस विभाग की तरफ से आंदोलनकारियों द्वारा पथराव करने की बात कही गई है।

 

*हिलखंड*

*शासन ने उपनल कर्मियों को लेकर लिखा ये कड़ा पत्र, उपनल कर्मियों से बात करने की रखी शर्त -*

 

 

शासन ने उपनल कर्मियों को लेकर लिखा ये कड़ा पत्र, उपनल कर्मियों से बात करने की रखी शर्त

LEAVE A REPLY