अनिवार्य सेवानिवृति को बनी कमिटी, खराब परफॉर्मेंस वाले कर्मी जाएंगे घर

उत्तराखंड में यूँ तो तमाम विभागों में लापरवाह और काम न कर पाने वाले कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति देने की प्रक्रिया चल रही है..लेकिन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एक कदम आगे बढ़ाकर इसके लिए एक कमिटी का गठन भी कर दिया है। दरअसल कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज सीड्स एवं तराई डेवलोपमेन्ट कोर्पोशन लिमिटेड की बोर्ड बैठक ली..इस दौरान घाटे में गए कॉर्पोरेशन को फायदे में लाने के प्रयास करने पर विचार किया गया। आपको बता दें कि एक समय कॉर्पोरेशन का देशभर में खूब नाम था, लेकिन धीरे धीरे ये घाटे में चला गया.. शायद यही कारण है कि अब कर्मियों की लापरवाही और सुस्ती पर खुद विभागीय मंत्री आंखें तरेरे हुए हैं, ऐसे में विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल ने अनिवार्य सेवानिवृति देने के लिए कमेटी गठित की है।

LEAVE A REPLY