देहरादून की रायपुर विधानसभा में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है, इस सीट पर अजबपुर क्षेत्र में पूर्व प्रधान और मौजूदा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र फरासी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। भूपेंद्र फरासी समेत कई संगठनों ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को समर्थन दे दिया है। इस तरह रायपुर विधानसभा क्षेत्र में हीरा सिंह बिष्ट की इसे बड़ी सेंधमारी माना जा रहा है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में उमेश शर्मा काऊ को अच्छे वोट मिलते रहे हैं लेकिन इस बार पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के चुनाव मैदान में आने के चलते कई संगठन और प्रत्याशी उनके समर्थन में आ रहे हैं।
Home Uncategorized अजबपुर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट की सेंधमारी, भूपेंद्र फरासी...